400 करोड़ रुपये के घोटाले पर केजरीवाल को घेरा

0

(DJ)

मंत्री पद से बर्खास्त कपिल मिश्र का आम आदमी पार्टी (AAP) और उनके नेताओं पर आरोप लगाने का सिलसिला जारी है। इस कड़ी में रविवार को एक बार फिर पत्रकार वार्ता कर कपिल मिश्रा ने एलान किया कि आज से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जा रहा है।  वहीं, कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल से आठ सवालों के साथ 400 करोड़ रुपये के घोटाले का भी जिक्र किया है। मोबाइल नंबर जारी किया है कि इस पर लोग समर्थन देने के लिए कॉल करें। इंडिया अगेंस्ट करप्शन के पुराने लोग आज मेरे साथ आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि संजय सिंह व आशुतोष को विदेश वह व्यक्ति (शीतल प्रसाद) अपने खर्च पर क्यों ले जा रहा है। जो हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट का बड़ा कारोबारी है। 400 करोड़ के घोटाले में इस शीतल प्रसाद की कंपनियों संलिप्तता पाई गई थी। 49 दिन की सरकार में कमेटी बना कर इस की जांच शुरू की गई थी। दूसरी बार सरकार आयी तो जांच आगे नही बढ़ाई गई। केजरीवाल शीतल प्रसाद पर अपना जवाब दें।

उन्होंने बाकायदा नाम लेते हुए कहा कि कुछ लोगों ने पार्टी को हैक कर लिया है। कपिल मिश्रा ने कहा कि विभव कुमार, आशीष तलवार, संजय सिंह, दुर्गेश पाठक जैसे लोग पार्टी चला रहे हैं। अब आओ AAP को साथ सुथरा करना है। केजरीवाल मुक्त करना है। प्रशांत भूषण व योगेंद्र यादव से माफी मांगी मांगता हूं कि मैंने केजरीवाल के अंधभक्त होने पर उन्हें अपशब्द भी कहे। जो लोग केजरीवाल से प्रताड़ित हैं वे हमारे साथ आएं।

 

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com