LoC पर जबरदस्त मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, दो जवान भी हुए शहीद

0

(AU)

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना ने शनिवार को घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। इस दौरान दो आतंकी ढेर किए गए जबकि सेना के दो जवान भी शहीद हो गए। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुपवाड़ा जिले से सटी एलओसी के नौगाम सेक्टर में शनिवार को आतंकियों का एक दल घुसपैठ कर रहा था।इसी दौरान सेना ने बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इलाके में संदिग्ध हलचल दिखने पर जवानों ने आतंकियों को ललकारा, जिस पर आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने आतंकियो को मुंहतोड़ जवाब देते हुए दो आतंकियों को मौके पर ही ढेर कर दिया, जबकि इस कार्रवाई में सेना के दो जांबाज शहीद हो गए।

सेना के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सेना के दो जवान घायल हुए थे जिन्होंने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इलाके में छिपे अन्य आतंकियों की तलाश के लिए पड़े पैमाने पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com