चौथे दिन भी जारी रहेगा कपिल का अनशन

0

(AT)

दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा के अनशन का आज चौथा दिन है. कपिल मिश्रा ने ‘आप’ नेताओं की विदेशी यात्राओं का हिसाब मांगा है. AAP नेताओं की विदेश यात्राओं की जानकारी सार्वजनिक किए जाने की मांग को लेकर ही उन्होंने अनशन शुरू किया था. कपिल ने कहा कि आज अनशन का चौथा दिन है, मगर केजरीवाल चुप है, ये मनमोहन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं.

कपिल ने कहा कि केजरीवाल शायद जनता को मुर्ख समझने लगे हैं. एसीबी अरविंद केजरीवाल के सलाहकारों से पूछताछ करने वाली है. आगे देखिए कई खुलासे होंगे. इनके पास जवाब नहीं है, तभी किसी को भेज रहें हैं. कपिल ने कहा कि आगे वो और भी खुलासे करेंगे. उन्होंने कहा कि सिर्फ विदेशी यात्रा पर ही नहीं ऐसी कई चीजें हैं, जिस पर सच सामने आएगा.

वहीं आम आदमी पार्टी ने कपिल मिश्रा के आरोपों का जवाब देने के बजाय नया तोड़ निकाला है. आप विधायक संजीव झा भी आज से अनशन शुरू करेंगे. बुराड़ी से विधायक संजीव सुबह 11 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि राजघाट जाएंगे. इसके बाद कपिल मिश्रा के घर के बाहर अनशन करेंगे. झा की मांग है कि कपिल मिश्रा ने जो दो करोड़ रुपये लेने का आरोप दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लगाया. उसका सबूत दें. और जब तक कपिल मिश्रा अपने आरोपों का सबूत नहीं देंगे उनका अनशन जारी रहेगा.

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com