नक्सलवाद से निपटने के लिए राजनाथ की अध्यक्षता में मुख्यमंत्रियों की बैठक आज

0

(AU)

नक्सलियों से निपटने के लिए नए तरीके अपनाने पर विचार करने के लिए नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्री सोमवार को दिल्ली में शीर्ष प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। गृह मंत्री राजनाथ सिंह बैठक की अध्यक्षता करेंगे। छत्तीसगढ़ में माओवादी हमले में अर्धसैनिक बल के 25 जवानों के शहीद होने की घटना के दो सप्ताह बाद यह बैठक आयोजित हो रही है।

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि अनुमान है कि इस बैठक से आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों में अपने ठिकाने में छिपे नक्सलियों से लड़ने के लिए नक्सल रोधी रणनीति को अंतिम रूप देने में मदद मिलेगी। बैठक में अर्धसैनिक बलों एवं खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों के अलावा जिला मजिस्ट्रेट और नक्सलवाद से बुरी तरह प्रभावित 35 जिलों के पुलिस अधीक्षक शामिल रहेंगे। बैठक में खुफिया तंत्र में सुधार, मौजूदा अभियानों का सावधानीपूर्वक विश्लेषण, समस्या ग्रस्त इलाकों की पहचान और समस्या के समाधान की मांग पर जोर दिए जाने की संभावना है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com