(AU)
मंत्रीपद से बर्खास्त होने के बाद आज दिल्ली के पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा ने सीधेतौर पर आप के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गलत तरीके से जमीन डील के लिए 2 करोड़ रुपए देने का आरोप लगाया है। इस पर अब लगातार सभी दलों से प्रतिक्रिया आ रही है जानिए किसने क्या किया-केजरीवाल पर उनके ही मंत्री द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद भाजपा ने प्रेस कांफ्रेंस कर केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की। मनोज तिवारी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कपिल मिश्रा ने पहले मामला सीएम के सामने रखा और उनसे माफी मांगने को कहा। फिर उन्हें मंत्रिमंडल से हटाया दिया गया। फिर उन्होंने मीडिया में ही खुलासा नहीं किया बल्कि केजरीवाल के खिलाफ उनके भ्रष्टाचार को लेकर गवाही दी है। तिवारी आगे बोले कि मैं अपनी पार्टी की तरफ से बहुत कठोरता से बोलना चाहता हूं कि आपको मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए। हमने पहले भी केजरीवाल पर आरोप लगाए हैं लेकिन आज कपिल मिश्रा ने आप के भ्रष्टाचार के खिलाफ गवाही देकर यह स्पष्ट कर दिया है कि उन्होंने लालू यादव को भी भ्रष्टाचार के मामले में पीछे छोड़ दिया है। हम केजरीवाल से तुरंत इस्तीफे की मांग करते हैं।