आज से एक साल पहले बलिआ में मोदी जी ने उज्जवला योजना की शुरआत की, इसका मकसद गरीब और ज़रुरत मंद परिवारों को एलपीजी सिलिंडर पहुंचना था| पेट्रोलियम मंत्री प्रधान जी ने इसी संदर्भः में एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए इस योजना के पूरे एक साल की उपलब्धियाँ बताई| योजना के अंतर्गत २.२० करोड़ एलपीजी सिलिंडर के कनेक्शन बाँटे गए| इसी के साथ एलपीजी वितरण में पिछले 3 साल में १०% का इजाफा हुआ हैं, साथ ही ४६०० नए एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स बनाये गए | उज्जवला योजना के अंतर्गत बांटे गए एलपीजी कनेक्शन में से १.८५% कनेक्शंस ने दुबारा रिफिल बुक किये | सरकार ने कनेक्शन बाँटने में पूरी पारदर्शिता रखी हैं, २.३८% लाभान्वित परिवार अनुसूचित जाती और जन जाती के थे| जगह जगह उज्जवला मेला का आयोजन किया गया, ताकि लोगो को इस की जानकारी मिल सके | उज्जवला योजना मोदी जी की दूरदार्शिता को दिखता हैं |
उज्ज्वला योजना ने पूरे किये एक साल
0
Share.