(Hindustan)
आम आदमी पार्टी (आप) के संस्थापक सदस्य कुमार विश्वास और पार्टी के दूसरे नेताओं के बीच तकरार लगातार बढ़ती जा रही है और इस बीच विश्वास के पाटीर् छोड़ने के संकेत मिल रहे हैं। विधायक अमानतुल्ला खान के आरोपों से बुरी तरह आहत विश्वास ने कहा है कि उनके खिलाफ कोई बड़ी साजिश रची जा रही है, ऐसे में वह आज रात कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। दूसरी ओर आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विश्वास से अपील की है कि वह टेलीविजन चैनलों पर बयानबाजी करने की बजाय पार्टी के मंच पर अपनी बात रखें।
नाराज कुमार विश्वास को मनाने की कवायद फिर से शुरू हो गई है। संजय सिंह और आशुतोष पिछले आधे घंटे से कुमार के घर पर हैं। कपिल मिश्रा भी उनके घर पहुंचे हैं।आप में रार: विश्वास बोले-आज लूंगा फैसला, मनाने की कोशिशें जारी
गाजियाबाद में मंगलवार को अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस से बातचीत में विश्वास ने कहा कि खान का उन्हें भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का एजेंट बताया जाना बेहद आपत्तिजनक है। दरअसल यह अमानतुल्ला नहीं कह रहे बल्कि उनसे ऐसा कहलवाया जा रहा है, वह तो सिर्फ मुखौटा हैं। किसी ने यदि ऐसा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल या उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ कहा होता तो उसे अब तक पार्टी से निकाल दिया जाता।
विश्वास ने कहा कि उनके जिस वीडियो ‘वी द नेशन’ को लेकर सवाल उठाए जा रहें हैं, उसके लिए वह किसी से माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने कहा कि देश और सैनिकों का मसला होगा तो वह जरूर बोलेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं को ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए जिससे कि मेहनत करने वाले कार्यकतार् उपेक्षित महसूस करें।
इस बीच सिसोदिया ने संवाददाताओं से कहा कि विश्वास पार्टी मंच पर अपनी बात रखने की बजाए टीवी पर बयानबाजी कर रहे हैं जिससे कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट रहा है लेकिन कार्यकर्ता यह जानते हैं कि ऐसे बयानों से किन पार्टियों को फायदा हो रहा है।