नेशनल शूटर प्रशान्त बिशनोई निकला जानवरों का तस्कर

0
आज यूपी के रिटायर्ड डीआरआई कर्नल देवेंद्र कुमार के मेरठ निवास पर छापा मार गया। कर्नल के घर से भारी मात्रा में लाइसेंसी और बिना लाईसेंसी राइफल, कारतूस, जानवरों का माँस  , सींग, जानवरों की खाल बरामद हुए। रिटायर्ड कर्नल का बेटा प्रशांत बिशनोई नेशनल लेवल के शूटर हैं। पिछले साल प्रशांत ने करीब ५०० नील गाये मारी थी ।सबसे आश्चार्य की बात हैं कि कर्नल का घर मेरठ के सबसे पॉश इलाके में आता हैं, और उनके घर के सामने महिला थाना भी आता हैं। प्रशासन की नाक के नीचे यह गैर कानूनी काम चल रहा था, उनको इस की भनक भी नहीं लगी। छापेमारी के दोरान घर में एक बहुत बड़ा फ्रीज़र भी बरामद हुआ। उसमें तरह तरह के जानवारों का माँ स भरा हुआ था। जिसे देख के लगता हैं कि यहाँ से माँस बाहर भी भेजा जाता था।
Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com