(AU)
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि नियमों का अनुपालन नहीं होने वाले मामलों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को अपनी पॉवर का तुरंत इस्तेमाल करना चाहिए ताकि मनी लॉन्ड्रिंग करने वालों व टैक्स चोरों के लिए एक उदाहरण किया पेश किया जा सके।जेटली यहां प्रवर्तन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने एजेंसी से आह्वान किया कि कानूनों का ‘कड़ाई’ से पालन करें ताकि राजकोष में राजस्व की बढ़ोतरी हो।
उन्होंने माना कि कर कानूनों का अनुपालन नहीं होने से बड़े पैमाने पर हमेशा जनहित व देशहित का ही नुकसान होता है। जेटली ने कहा, ‘यही वजह है कि राजस्व विभाग तथा प्रवर्तन निदेशालय को बड़ी भूमिका निभानी होगी।’ उन्होंने कहा, ‘ऐसे में नियमों के अनुपालन की अपेक्षा रहती है और गैर-अनुपालन की स्थिति में ईडी के पास दंडात्मक अधिकार हैं। जब भी उल्लंघन का पता चले, तब इस शक्ति का त्वरित उपयोग किया जाना चाहिए।’