(AU)
लगातार हो रही पत्थरबाजी तथा घाटी के बिगड़े हालात के बीच रियासत के दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को जम्मू पहुंचे अमित शाह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष घाटी में शांति का हल ढूंढेंगे। कश्मीरी पंडितों, रिफ्यूजियों सहित समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से मिलकर इस संबंध में फीडबैक लेंगे।पीडीपी के साथ गठबंधन पर विपक्षी दलों की आलोचनाओं तथा अलगाववादियों की ओर से खुलेआम विरोध की परवाह न करते हुए कश्मीर में संगठन का ढांचा मजबूत करने का ताना-बाना भी बुनेंगे। मुफ्ती मोहम्मद सईद सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में मार्च 2015 में शामिल होने के बाद रियासत का यह उनका पहला दौरा है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जम्मू कश्मीर के अपने दो दिवसीय दौरे में संघ परिवार, सिविल सोसाइटी और बुद्धिजीवियों से विचार-विमर्श के बाद कश्मीर मसले पर नई रणनीति तय कर सकते हैं।