(AU)
सब उड़ेंगे, सब जुड़ेंगे…। आम उड़ान है, आम आदमी भी उड़ेगा… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बात वीरवार को जुब्बड़ हट्टी एयरपोर्ट में उड़ान योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि गरीबों की पहचान चप्पल से है। हवाई चप्पल वाले लोग अब हवा में उड़ेंगे।उन्होंने कंपनियों को बरोसा दिलाया कि उनसे रॉयल्टी चार्ज नहीं की जाएगी। केंद्र सरकार एक साल के भीतर 30 और एयरपोर्ट इस योजना से जोड़ेगा। हिमाचल से 25 सौ रुपये में यह सस्ती हवाई सेवाएं शुरू हो गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिमाचल से ज्यादा लगाव है इसलिए इस सेवा को शुरू करने के लिए शिमला स्थान चूना गया है। उड़ान योजना से आम आदमी को फायदा मिलेगा। धीरे – धीरे लोगों के लिए यह योजना वरदान साबित होगी। इस योजना को शुरू करने से जहां हिमाचल में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, वहीं लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी प्रदान होंगे। होटल, टैक्सी कारोबारी, दुकानदार सहित बाहरी राज्यों से आने वाले सैलानियों को इसका फायदा मिलेगा।