(AU)
शहर में रात से बूंदाबांदी के बाद गुरूवार को मौसम का मिजाज बदला रहेगा। साइबर सिटी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट हो गई है। बुधवार को तेज हवा के साथ शाम में बारिश से मौसम सुहाना हो गया। इससे सोमवार तक गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली। मौसम विभाग की मानें तो इस सप्ताह लोगों को अधिक गर्मी नहीं झेलनी पड़ेगी और लोगों को राहत मिलेगी।मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में एनसीआर के वायुमंडल में काफी अस्थिरता रही है।
जहां एक तरफ पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश कर रहा था, तो दूसरी तरफ इसकी वजह से हरियाणा के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया। इसकी वजह से दिल्ली के पास में हरियाणा में एक वेदर सेल बना, जिसके प्रभाव से डेढ़ किलोमीटर से लेकर 9 किलोमीटर की ऊंचाई तक वेदर एक्टिविटी शुरू हो गई। हरियाणा में बना वेदर सेल मंगलवार रात को बड़ी तेजी से दिल्ली की तरफ बढ़ा। इसकी वजह से रात को तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई।