(AU)
घाटी में लगातार बिगड़ते हालात से चिंतित पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि यदि केंद्र ने बातचीत में लगातार देर की तो उन्हें मुख्यमंत्री पद की कुर्सी छोड़ने में किसी प्रकार झिझक नहीं होगी।सूत्रों का कहना है कि यूनिफाइड कमांड की बैठक से पहले गुपकार रोड स्थित आवास पर पार्टी की कोर ग्रुप की बैठक में घाटी के हालात पर चर्चा की गई। साथ ही प्रधानमंत्री तथा गृह मंत्री के साथ हुई मुलाकात की उन्होंने जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि बैठक में उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वे पार्टी की रीति-नीति से किसी प्रकार का समझौता नहीं करेंगी।
उनके लिए कुर्सी से ज्यादा महत्वपूर्ण अवाम है। वह कुर्सी की खातिर आम कश्मीरियों की भावनाओं से खिलवाड़ नहीं करेंगी। इसके लिए जरूरत पड़ी तो वे पद को भी छोड़ने से नहीं झिझकेंगी। बैठक में पार्टी उपाध्यक्ष सरताज मदनी, महबूबा के भाई तसद्दुक मुफ्ती सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।