योगी का ऐलान:अगर बिजली चोरी बंद हो तो 2018 तक हर घर होगा रोशन

0

(HT)

राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, देश के विकास के लिए पंचायतों का विकास होना अति आवश्यक है। कार्यक्रम में उन्होंने कहा, देश के विकास के साथ-साथ यूपी का विकास भी जरूरी है। अब वक्त आ गया है कि जब ग्राम पंचायत का तेजी से विकास होना है। ग्राम पंचायत का विकास एक बड़ी चुनौती है लेकिन इसपर हमें काम करना होगा। स्मार्ट सिटी के साथ-साथ स्मार्ट गांव हमारा लक्ष्य है।

स्वच्छता का दिया नारा

योगी ने कहा कि हम बीमारियों को दूर करने और स्वच्छता के काम में जनता भी हमारा साथ दे। योगी ने कहा कि स्वच्छता के लिए केंद्र सरकार भी पैसा दे रही है, ग्राम पंचायत इन पैसों का इस्तेमाल करे।

हर घर में हो रोशनी

उन्होंने आगे यूपी के विकास के लिए किए गए वादों पर जोर देते हुए कहा, पीएम के सपने को साकार करने में सब लोग जुटे हुए हैं। यूपी में 24 घंटे बिजली देने के वादे पर उन्होंने कहा, ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली पहुंचाने की पूरी कोशिश हो रही है। तहशील और गांव के हर कोने में कम से कम 18 घंटे बिजली मुहैया कराई जाएगी, जो लोग इसका गलत इस्तेमाल करेंगे उनको दंड दिया जाएगा। उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

Share.
Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com