यूपी में आज से ही मंत्रियों-अफसरों की लाल-नीली बत्ती बैन

0

(AU)

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मंत्रिमंडल के सदस्यों ने वीआईपी संस्कृति खत्म करने के उद्देश्य से राज्य में लाल बत्ती और नीली बत्ती के प्रयोग को पूरी तरह से बंद करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय बृहस्पतिवार को शास्त्री भवन में विभिन्न विभागों के प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम के बाद लिया।मुख्यमंत्री ने कहा कि लाल व नीली बत्ती के प्रयोग को समाप्त करने का फैसला तात्कालिक प्रभाव से लागू किया जाएगा। सरकार ने सूबे में आज से लाल व नीली बत्ती के प्रयोग को पूरी तरह समाप्त करने की अपेक्षा की है। यह फैसला जरूरी सेवाओं जैसे फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, आर्मी और पुलिस वाहनों पर लागू नहीं होगा। इसके साथ ही वीआईपी की सुरक्षा में लगे अतिरिक्त बलों को भी कम किए जाने का निर्णय लिया गया है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com