(DJ)
तमिलनाडु की राजनीति में छाए संकट के बादल फिलहाल छंटते नजर आ रहे हैं। सोमवार देर रात पन्नीरसेल्वम और पलानीस्वामी धड़ों के विलय को लेकर 25 मंत्रियों ने आपात बैठक की। बैठक में दोनों धड़ों के विलय संबंधित प्रस्ताव का स्वागत किया गया। वहीं एआईएडीएमके ने मंगलवार को अपने सभी विधायकों की चेन्नई में बैठक बुलाई है। एएनआई सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में शशिकला और पन्नीरसेल्वम गुटों के विलय पर बातचीत होगी।
इससे पहले पलानीस्वामी सरकार में शामिल कुछ मंत्री और वरिष्ठ नेताओं ने पन्नीरसेल्वम से मुलाकात की थी। एआईएडीएमके (अम्मा) के वरिष्ठ नेता व लोकसभा के डिप्टी स्पीकर एम थंबीदुरई ने कहा है कि तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम व दिनाकरन धड़ा आपस में बातचीत के लिए तैयार है, जिससे दोनों के विलय का रास्ता तैयार किया जा सके।
उनका कहना था कि हम बातचीत के लिए तैयार हैं, जो मतभेदों के चलते चले गए उन्हें आने दीजिए। उनका कहना था कि पार्टी में किसी तरह की फूट नहीं है, किसी के साथ मतभेद नहीं है। लोकतंत्र में मतभेद हो सकते हैं लेकिन उन्हें दूर किया जाना चाहिए।