शराबबंदी के बाद नीतीश का दहेज विरोधी अभियान भी दिखा रहा है रंग

0

(AT)

शराबबंदी के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दहेज विरोधी अभियान भी रंग दिखाने लगा है. दुल्हन ने दहेज के लोभी दूल्हे के परिवार को ऐसा सबक सिखाया कि मिसाल बन गई. दहेज के कारण शादी से 5 दिन पहले फोन पर स्पोर्ट बाइक और एक लाख नगद रुपये की मांग दूल्हे की तरफ से की गई तब दुल्हन ने ही शादी से साफ इंकार कर दिया. दुल्हन ने कहा कि नीतीश कुमार ने कहा था कि जो दहेज की मांग करें उसके घर शादी नहीं करनी चाहिए. लिहाजा वो ऐसे लड़के से कभी शादी नहीं करेगी जो दहेज की मांग करता है.

दरअसल सिवान जिले के बड़हरिया थाना के बभनबारा गांव की 20 वर्षीय सबिता शादी गोपालगंज के मीरगंज निवासी बच्चा भगत के बेटे राजन कुमार से तय हुई थी. तय कार्यक्रम के मुताबिक 12 अप्रैल को तिलक और रविवार 16 अप्रैल को शादी की तिथि तय थी. लेकिन दूल्हे की तरफ से तिलक से एक दिन पहले फोन कर दहेज की मांग कर दी गई साथ में ये धमकी दी गई कि अगर दहेज नहीं दिया तो बेटी को प्रताड़ित करेंगे.

गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में शराबबंदी के बाद दहेज प्रथा के खिलाफ भी मुहिम छेड़ दी है. उन्होंने अपने इस नए अभियान में लोगों को दहेज न लेने और न देने की बात करते हैं और जो दहेज लेता है उसका सामाजिक बहिष्कार की भी बात करते हैं. नीतीश कुमार ने खुद कहा कि जिस शादी में दहेज लिया या दिया जायेगा उस शादी में वो नहीं जायेंगे. उन्होंने यही संदेश जनता को भी दिया है.

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com