(ND)
भाजपा अब मध्य प्रदेश में भी यूपी के पैटर्न पर विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है। पार्टी के अंदर इसे लेकर तेजी से काम शुरु हो गया है। जिसका आधार पॉलिटिक्स ऑफ परफार्मेंस के एजेंडे को आगे बढाना और बरीयता देना है।
फिलहाल इसके तहत पार्टी ने जो फार्मूला तैयार किया है, उसके तहत प्रत्येक सांसद को विधानसभा चुनाव के दौरान 70फीसदी से ज्यादा रिजल्ट देना होगा। मध्य प्रदेश के नजरिए से देखे,तो इस फार्मूले के तहत प्रदेश के प्रत्येक सांसद को अपने लोकसभा क्षेत्र की कम से कम छह सीटों पर जीत दर्ज करानी होगी।
पार्टी के वरिष्ठ रणनीतिकारों की मानें, तो लोकसभा चुनाव के दौरान सांसदों का यही परफार्मेंस उनके टिकट का भी मजबूत आधार बनेगा। साथ ही इससे सांसद की क्षेत्र में सक्रियता और लोगों से जुड़ाव का भी पता चलेगा।