(AU)
यूपी सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक की घोषणा हो चुकी है। यह बैठक मंगलवार को लखनऊ के लोकभवन में होगी।हालांकि, बैठक का एजेंडा अभी तय नहीं है फिर भी कहा जा रहा है कि इसमें प्रदेश के जुड़े कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर फैसला हो सकता है।
योगी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक पिछले मंगलवार को ही हुई थी। जिसमें किसानों की कर्जमाफी का बड़ा फैसला लिया गया था। सरकार ने अपने इस कदम को किसान हितैषी करार दिया था।
सरकार ने किसानों का 30,759 करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया था। साथ ही ऐसे किसान जो कि कर्ज वापस करने की स्थिति में नहीं थे उनका भी कर्ज माफ कर दिया था।