(AU)
रविवार को चुनाव आयोग ने श्रीनगर लोकसभा सीट पर गृह मंत्रालय की चेतावनी को दरकिनार कर उप चुनाव कराए गए थे। गौरतलब है कि रविवार को श्रीनगर में मतदान के दौरान बड़ी संख्या में हिंसा की वारदातें हुई थीं।चुनाव आयोग द्वारा 10 मार्च को उप चुनावों की घोषणा के तत्काल के बाद गृह मंत्रालय ने कड़ी चेतावनी वाला पत्र आयोग को भेजा था। पत्र में मंत्रालय ने कहा था कि श्रीनगर और अनंतनाग में उप चुनाव कराए जाने से पूर्व किसी प्रकार की सलाह नहीं ली गई। गृह मंत्रालय ने कहा था कि कश्मीर घाटी में हालात सामान्य नहीं हैं जिसकी वजह से मतदान को टाल देना चाहिए।
मंत्रालय ने सुझाव दिया था कि इन उप चुनावों को अगले कुछ महीनों में पंचायत चुनाव के बाद कराना चाहिए। हालांकि, चुनाव आयोग ने गृह मंत्रालय की सलाह को नजरअंदाज कर दिया और अपनी तय तारीखों के हिसाब से श्रीनगर और अनंतनाग में चुनाव कराने की योजना पर कार्य करने लगा।