(AT)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अंतरराज्यीय परिषद की बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की. पीएम मोदी के साथ योगी की बैठक एक घंटे से ज्यादा चली. वहीं योगी ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह, कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भी मुलाकात की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक घंटे से ज्यादा चली बैठक में योगी ने राज्य में अब तक के अपने कामकाज की जानकारी दी. खासतौर से यूपी बीजेपी के संकल्प पत्र को लागू करने की दिशा में चल रहे काम की जानकारी पीएम को दी.यूपी के सीएम ने किसानों की कर्ज माफी जैसे बड़े फैसले को लागू करने के संबंध में पीएम मोदी को विस्तार से जानकारी दी. पीएम मोदी ने किसानों की कर्ज माफी के मुद्दे पर उनकी बात को काफी गौर से सुना.