यूपी में योगी जी का सीएम बनना युग परिवर्तन: उमा भारती

0

(DJ)

केंद्रीय जलसंसाधन मंत्री उमा भारती ने कहा है कि योगी जी का सीएम बनना एक युग परिवर्तन है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी गंगा की सफाई को लेकर गहरी रुचि है। अब गंगा की सफाई का काम तेजी से आगे बढ़ेगा। वहीं, राम मंदिर मुद्दे पर उन्होंने कहा कि राममंदिर निर्माण में अपनी भूमिका के लिए मुझे कोई खेद नहीं है। मंदिर के लिए मुझे जेल जाना पड़े या फांसी पर लटकना पड़े तो भी मैं तैयार हूं।

उमा भारती ने बताया कि वे आज मुख्यमंत्री से मिलीं और उनसे कहा कि गंगा-यमुना और सहायक नदी रामगंगा और काली की सफाई के लिए उत्तर प्रदेश के हिस्से का 7 हजार करोड़ रुपये देना चाहती हैं। उन्हें आज नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) और यूपी सरकार की एनओसी मिल जाए तो वह अक्तूबर 2018 तक गंगा के सफाई के काम को पूरा कर देंगी।

बुंदेलखंड में पेयजल की कमी नहीं होने देगी केंद्र सरकार

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री को उन्होंने बताया है कि सिंचाई परियोजनाओं के लिए 15-20 हजार करोड़ रुपये भी यूपी के लिए है। आप इस रकम से अपनी सिंचाई परियोजनाओं को मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और तेलंगाना की तरह पुरानी योजनाओं का चलाएं और नई परियोजनाओं को शुरू करें।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com