(AU)
स्वीडन में शुक्रवार को भारतीय दूतावास के पास एक हमले में कम से कम पांच लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 15 लोग घायल हो गए। स्टॉकहोम में संदिग्ध आतंकी ने सड़क किनारे चल रहे लोगों पर ट्रक को चढ़ाते हुए ट्रक को एक डिपार्टमेंटल स्टोर में घुसा दिया। स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन ने इसे आतंकी हमला बताया है। इस बीच, पुलिस ने एक व्यक्ति को इस हमले के संदेह में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक ये पूरा मामला स्टॉकहोम के ड्रोटिंघगटन में स्थित एहलेंस माल के डिपार्टमेंटल स्टोर का है। जहां तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को कुचल दिया। स्थानीय मीडिया के अनुसार, हमले से पहले इस ट्रक को हाईजैक कर लिया गया था।
वहीं सुरक्षा एजेंसियों ने इस घटना में एक से अधिक लोगों के शामिल होने की आशंका से जांच शुरू कर दी है। एक चश्मदीद ने बताया कि घटना के बाद ट्रक में आग लग गई। यह पूरा घटनाक्रम भारतीय दूतावास से महज 200 मीटर की दूरी पर हुआ है।