इलाहाबाद HC के 150वें स्थापना वर्ष का समापन समारोह, मंच पर साथ होंगे PM और CM

0

(AU)

हाईकोर्ट के 150वें स्थापना वर्ष का समापन समारोह रविवार को मनाया जाएगा। सुबह 10.30 बजे शुरू होने वाले भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर, प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अनेक केंद्रीय एवं राज्य सरकार के मंत्री, उच्चतम न्यायालय तथा अन्य राज्यों के हाईकोर्ट के जज समेत अनेक गणमान्य लोग शामिल होंगे।इस ऐतिहासिक मौके पर हाईकोर्ट के अलावा शहर के अन्य प्रमुख भवनों और चौराहों को आकर्षक रूप से सजाया गया है। प्रधानमंत्री तथा अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है। बमरौली एयरपोर्ट से हाईकोर्ट के बीच चप्पे-चप्पे पर फोर्स तथा खुफिया विभाग के लोगों की तैनाती की गई है।

व्यवस्था तथा सुरक्षा में जिले के सभी अफसरों की जिम्मेदारी तय की ही गई है, मंडल के अन्य जिलों के अफसरों की भी ड्यूटी लगाई है। समारोह के लिए हाईकोर्ट में भव्य और आधुनिक सुविधाओं से युक्त पंडाल बनाया गया है। सिविल लाइंस स्थिति बिशप जानसन स्कूल और सुभाष चौराहा पर इसका सजीव प्रसारण किया जाएगा।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com