(AU)
चुनाव आयोग ने बुधवार को AIADMK को बड़ा झटका देते हुए पार्टी का ‘टू लीव्स’ (दो पत्तियां) चुनाव चिन्ह जब्त कर लिया है। इस चिन्ह के लिए वीके शशिकला और ओ पन्नीरसेल्वम, दोनों के ही खेमों ने अपना दावा ठोंका था। आरके नगर उपचनावों के लिए चुनाव आयोग ने गुरुवार सुबह 10 बजे तक का समय दिया है कि दोनों दल अपने लिए नया चुनाव चिन्ह चुनें।पिछले सप्ताह, पन्नीरसेल्वम खेमे ने आयोग के सामने दलील रखी कि पार्टी का चुनाव चिन्ह उन्हें मिलना चाहिए। इस मुद्दे पर शशिकला खेमे से पार्टी के नेता और लोकसभा के उपसभापति एम. थम्बीदुरई ने भी आयोग पन्नीरसेल्वम खेमे की किसी भी याचिका की ओर ध्यान न देने की बात की।