मोदी के सामने त्रिवेंद्र रावत ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

0

(AU)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में उत्तराखंड राज्यपाल डॉ. केके पॉल ने प्रदेश के नवें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पद व गोप‌नियता की शपथ दिलाई। प्रधानमंत्री ने राज्य के नए सीएम और सभी मंत्रियों को बधाई दी।शनिवार को पीएम मोदी की मौजूदगी में सूबे के नए मुखिया के साथ सात कैबिनेट और दो राज्‍य मंत्रियों ने भी शपथ ली। दोपहर तीन बजे देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सतपाल महाराज, प्रकाश पंत, हरक सिंह रावत, मदन कौशिक, यशपाल आर्य ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली।

वहीं राज्‍य मंत्री के रूप में विधायक रेखा आर्य और धन सिंह रावत ने शपथ ली। नए मुख्यमंत्री और नौ म‌ंत्रियों का शपथ ग्रहण होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वापस दिल्ली रवाना हो गए। शपथ ग्रहण समारोह के बाद शनिवार की शाम को उत्तराखंड की नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक होगी।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com