जबरन धर्मांतरण और दूसरे धर्मों के पूजा स्थलों पर हमला करना इस्लाम में अपराध: नवाज शरीफ

0

(NBT)

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि जबरन धर्मांतरण और दूसरे धर्मों के पूजा स्थलों पर हमला करने को इस्लाम में अपराध माना गया है। शरीफ ने यह बात होली पर आयोजित एक समारोह के दौरान कही। उन्होंने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान किसी धर्म के खिलाफ नहीं है और यहां धर्म को लेकर कोई लड़ाई भी नहीं है। पाकिस्तान में हिंदू मंदिरों पर हमले और हिंदू महिलाओं के जबरन धर्मांतरण की कई घटनाएं होती रही हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री शरीफ का यह बयान काफी अहमियत रखता है।

होली पर हिंदुओं को शुभकामनाएं देते हुए नवाज ने कहा कि कौन स्वर्ग में जाएगा और कौन नर्क में, यह तय करना किसी का काम नहीं है बल्कि पाकिस्तान को धरती का स्वर्ग बनाना असली काम है। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को संदेश देते हुए शरीफ ने कहा, ‘इस्लाम में हर इंसान को महत्व दिया गया है, चाहे वह किसी भी जाति, संप्रदाय या धर्म का हो। मैं यह साफ कहना चाहता हूं कि किसी का जबरन धर्मांतरण करवाना अपराध है और यह हमारा फर्ज है कि हम अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा करें।’

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com