DJ
पाकिस्तान की संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली और चार प्रांतीय विधानसभाओं की 336 सीटों के लिए आज मतदान हो रहे है। पाकिस्तान के लिए यह चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है यह चुनाव ऐसे समय किया जा रहा है जब देश राजनीतिक और आर्थिक जैसे कई चुनौतियों का सामना कर रहा है।
पाकिस्तान में राष्ट्रीय और प्रांतीय विधानसभाओं के लिए सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो चुकी है। पाकिस्तान स्थित डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, 12 करोड़ से अधिक मतदाताओं के साथ मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे (स्थानीय समय) शुरू हो चुकी है और यह शाम 5 बजे (स्थानीय समय) तक जारी रहेगी। पाकिस्तान टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के कार्यवाहक आंतरिक मंत्रालय ने आम चुनावों के दौरान पाकिस्तान में समग्र स्थिति पर नजर रखने के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। बता दें कि पिछला चुनाव जुलाई 2018 में हुआ था जिसमें पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने बहुमत सीटें हासिल की थीं और केंद्र में इमरान खान के नेतृत्व में सरकार बनाई थी।