12 मंत्रियों के साथ 16 मार्च को शपथ लेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह

0

(HT)

कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर 16 मार्च को शपथ लेंगे। खबरों के मुताबिक अमरिंदर सिंह 12 मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे। नवजोत सिंह सिद्धू को भी बड़ा पद देने की तैयारी चल रही है। लेकिन अभी स्पीकर को लेकर पेंच फंसा हुआ है।गौरतलब है कि शनिवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना लिया गया था। उसके बाद उन्होंने गर्वनर वीपी सिंह बदनौर के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

कैप्टन 16 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। कैप्टन अमरिदर सिंह शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में करेंगे। मंत्रिमंडल में युवा और नए चेहरों को प्राथमिकता दी जा सकती है। पार्टी नवजोत सिद्धू को पंजाब में बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है। वहीं बठिंडा से जीते मनप्रीत बादल का वित्तमंत्री बनाया जाना तय है।सीएलपी लीडर चरणजीत सिंह चन्नी, अरुणा चौधरी को दलित चेहरों के रूप में और डॉ राजकुमार वेरका को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है। इनके अलावा राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी, साधु सिंह धर्मसोत, राकेश पांडे, तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, ओपी सोनी, राणा केपी नाम भी सामने आ रहा हैं।माना जा रहा है कि राहुल कोटे से चुनाव जीते यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरिदर सिंह राजा वड़िंग, संगरूर से विजय इंदर सिंगला और पहली बार चुनाव जीत कर आए अमित विज का मंत्री बनाया जा सकता है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com