(AU)
गोवा में राज्यपाल मृदुला सिन्हा के बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता देने पर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने राज्यपाल के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई करेगा।उधर राज्यपाल के बीजेपी को सरकार बनाने का आमंत्रण देने के बाद आज मनोहर परिकर गोवा के मुख्यमंत्री की कमान संभालेंगे। परिकर आज सीएम पद की शपथ लेंगे। मालूम हो कि गोवा में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है। गोवा में सरकार बनाने के लिए बीजेपी ने 22 विधायकों के समर्थन का दावा किया है।
कांग्रेस 17 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है। वहीं, भाजपा को 13 सीटें मिलीं। बहुमत से कम सीटें होने के बावजूद बीजेपी ने अन्य दलों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश किया है।