उत्तराखंड सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 पर्सेंट बढ़ाया

0

MC

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मंजूरी के बाद राज्य कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ता में 4 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इस आदेश से प्रदेश में कर्मचारियों का DA 42 से बढ़कर 46 फीसदी हो गया है।

इससे पहले 31 दिसंबर 2023 को धामी सरकार ने सार्वजनिक उपक्रमों और निगमो के प्रशासनिक विभागों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाने का एलान किया था। मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, 5वें और 6वें वेतनमान पाने वाले कर्मचारियों के साथ 7वें संशोधित वेतनमान पाने वाले कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।

विज्ञप्ति के अनुसार, सातवें संशोधित वेतनमान से सैलरी पाने वाले कर्मचारियों का डीए 38 से बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर दिया गया है। पांचवें और छठे वेतनमान वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 212 प्रतिशत से बढ़ाकर 221 प्रतिशत और 396 प्रतिशत से बढ़ाकर 412 प्रतिशत कर दिया गया है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com