हाल ही में हुऐ उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया।डबल इंजिन की सरकार की राजनीती ने मतदाताओं का मन मोह लिया।उत्तराखंड में बीजेपी ने 56 सीटें जीती। तत्कालीन कांग्रेस सरकार महज 11 सीटें ही जीत पाई। मोदी लहर प्रदेश में अपना चमत्कार देखा गई।उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद के लिए तीन लोगों का नाम रेस में हैं।
पहला नाम सतपाल महाराज का हैं, यह मोदी और अमित शाह के बेहद करीबी हैं।दूसरा नाम त्रिवेन्द्र रावत का हैं, ये संघ में करीबी रखतें हैं। मुख्यमंत्री पद के तीसरे दावेदार है अजय टम्टा ये अमित शाह के करीब हैं और इस पद के प्रबल दावेदार हैं। आज शाम पी एम की अध्यक्षता में होनेवाली पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में उत्तराखंड के नए सीएम का नाम तय किया जायेगा।