(AU)
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के साथ ही अब इन राज्यों में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर मंथन शुरू हो गया है। वहीं गोवा और मणिपुर में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत न मिलने के चलते वहां सरकार बनाने के लिए छोटे दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों को अपने पाले में लाने की कवायद तेज हो गई है।
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि मुख्यमंत्री का चयन करने के लिए रविवार शाम को पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है। इसमें ही मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा होगी। पर, सूत्र बताते हैं कि पार्टी मुख्यमंत्री पद के चेहरे से राज का परदा होली के बाद उठाएगी।
वैसे पार्टी गलियारे में यूपी सीएम के लिए जिन नामों पर चर्चा है उसमें गृह मंत्री राजनाथ सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष केशव मौर्य, रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा, गोरखपुर के सांसद महंत योगी आदित्य नाथ के साथ भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा और लखनऊ के महापौर एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा का नाम शामिल है। हालांकि पार्टी के उच्च पदस्थ लोगों का कहना है कि इनके अलावा भी कोई चेहरा आगे किया जा सकता है।
उत्तराखंड
वहीं उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद के लिए सतपाल महाराज, त्रिवेंद्र रावत और अजय भट्ट सबसे आगे माने जा रहे हैं। कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए सतपाल महाराज ने दो साल में संघ में पैठ बनाई है। वहीं त्रिवेंद्र रावत पीएम मोदी और अमित शाह के खास हैं। अजय भट्ट भी टीम शाह के करीबियों हैं और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष होना सीएम पद के लिए उनकी दावेदारी को मजबूत करती है, हालांकि अजय भट्ट् के विधानसभा चुनाव हारने से उनकी दावेदारी कमजोर मानी जा रही है।