उत्तर प्रदेश में आज से रोडवेज की एसी बसों का कम हो जाएगा किराया

0

DJ

रोडवेज बसों से यात्रा करने वालों के लिए राहत भरी खबर है। परिवहन विभाग ने एसी बसों का 10 प्रतिशत किराया कम कर दिया है। कम खर्च की वजह से इन बसों से सफर करना आसान हो जाएगा। शीतकाल को देखते हुए रोडवेज ने 16 दिसंबर से 28 फरवरी तक यह सुविधा प्रदान की है। अभी लखनऊ रूट पर एसी बसों की सुविधा मिल रही है।

परिवहन निगम की ओर से एसी बसों को संचालन किया जाता है। इन बसों में सामान्य बसों के सापेक्ष अधिक सुविधाएं रहती हैं। परिक्षेत्र में 12 एसी बसों का संचालन होता है। लखनऊ एसी से जाने वाले को किराया अधिक देना पड़ता था। यात्रियों की कमी के कारण संचालन राजस्व पर असर पड़ रहा था। इस पर शासन की ओर से इन बसों के किराये में कमी की गई है। इससे यात्रियों को एसी बस से यात्रा करने में सामान्य बस का ही किराया देना होगा।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com