हिमाचल में आज बारिश-बर्फबारी के आसार

0

DJ

हिमाचल प्रदेश में डब्लयूडी यानि पश्चिमी विक्षोभ ने दस्तक दे दी है। लेकिन प्रवेश करते ही पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ गया है। इसका असर मंगलवार को प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में देखने को मिलेगा। इस दौरान लाहुल-स्पीति, किन्नौर सहित प्रदेश की कई ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी (Snowfall in Himachal) होगी।

हिमाचल के मैदानी और कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम खराब तो रहेगा, लेकिन बारिश नहीं होगी। मौसम विभाग ने इस तरह की संभावना व्यक्त की है।

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ बहुत अधिक सक्रिय नहीं है, परिणामस्वरूप इसका असर सिर्फ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी होगी। जिस वजह से प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में ठंड अपना असर दिखाएगी। इसके बावजूद प्रदेश में सर्दी (Cold Wave in Himachal) का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com