DJ
उत्तर प्रदेश में सत्ता का दुरुपयोग करने और काम में लापरवाही बरतने वाले कई अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। पीटीआई के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि इन अफसरों ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया जिसके चलते योगी सरकार ने अफसरों को सस्पेंड कर दिया है।
पीटीआई के अनुसार, सरकार ने बलिया में तैनात चकबंदी अधिकारी शिव शंकर प्रसाद सिंह की वार्षिक वेतन वृद्धि भी रोक दी है और मेरठ में तैनात सहायक चकबंदी अधिकारी मनोज कुमार नीरज की सेवा समाप्त कर दी है। सूत्रों ने कहा कि राज्य पुलिस को उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का भी निर्देश दिया गया है।
चकबंदी आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अमरोहा के सहायक चकबंदी अधिकारी नितिन चौहान के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इटावा जिले के बनी गांव में काम में कथित अनियमितता के लिए चकबंदी अधिकारी अवधेश कुमार गुप्ता के साथ-साथ सहायक चकबंदी अधिकारी संतोष कुमार यादव और अखिलेश कुमार के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है।