IBC24
मुंबई में बढ़ते वायु प्रदूषण के साथ बढ़ती चिंताओं के बीच महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एमपीसीबी) ने कहा है कि प्रदूषण पर लगाम लगाने के मकसद से उसने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल), टाटा पावर और कुछ अन्य कंपनियों को अपना उत्पादन 50 फीसदी तक कम करने को कहा है।
एमपीसीबी ने बुधवार को अपने एक बयान में कहा कि उसने 27 अक्टूबर को एक नोटिस जारी कर एचपीसीएल, टाटा पावर, माहुल स्थित एजिस लॉजिस्टिक और मुंबई के ट्रॉम्बे इलाके में स्थित अंबापाडा की सीलोर्ड कंटेनर लिमिटेड को यह निर्देश दिया है।
बयान के मुताबिक, एमपीसीबी ने एजिस लॉजिस्टिक की 10 लाख रुपये और सीलोर्ड कंटेनर की पांच लाख रुपये की बैंक गारंटी को भी जब्त कर लिया। बयान में कहा गया कि इस तरह का समान नोटिस बुधवार को चेंबूर स्थित राष्ट्रीय कैमिकल्स एंड फर्टिलाइजर लिमिटेड (आरसीएफ) को भी भेजा गया है, जिसमें उसके लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। बोर्ड ने शहर में दो कंक्रीट तैयार करने वाले संयंत्रों को भी बंद कर दिया है।