DJ
देश की पहली रैपिडएक्स ट्रेन के ट्रैक पर रफ्तार भरने के साथ ही आसपास के क्षेत्र के धरातल पर विकास की बयान भी बहेगी। जिले में रैपिडएक्स के आठ स्टेशन आते हैं, इन स्टेशनों के पास का डेढ़ किलोमीटर का क्षेत्र ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट जोन में शामिल होगा।
जहां पर माल, आफिस और बहुमंजिला इमारतें बनाई जाएंगी। इससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। सभी स्टेशन के पास सुनियोजित विकास कराने के मद्देनजर टीओडी जोनल प्लान को मंजूरी मिलने के बाद साहिबाबाद स्टेशन के पास 815 हेक्टेयर, गाजियाबाद के पास 621 हेक्टेयर, गुलधर के पास 1005 हेक्टेयर, दुहाई के पास 440 हेक्टेयर, मुरादनगर के पास 373 हेक्टेयर मोदीनगर दक्षिण के पास 506 हेक्टेयर व मोदीनगर उत्तरी स्टेशन के पास 281 हेक्टेयर में आवासीय, व्यावसायिक व औद्योगिक गतिविधियां हो सकेंगी।