(AU)
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शुक्रवार को कुल्लू और मंडी जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से राहत कार्यो को लेकर फीडबैक ली। एनएचएआई शिमला क्षेत्रीय अधिकारी अब्दुल बासित और एनएचएआई परियोजना निदेशक मंडी वरूण चारी ने बाढ़ के कारण मंडी-कुल्लू नेशनल हाईवे को हुए नुकसान की स्थिति के बारे में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पूरी जानकारी दी। वरुण चारी ने कहा कि 4 मील के पास मंडी-कुल्लू नेशनल हाईवे को बहाल करने में समय लग रहा है, लेकिन इसे जल्द बहाल करने के लिए कार्य प्रगति पर है।
इसके अलावा बाकी सभी जगह यातायात बहाल कर दिया गया है, वाहन चलाने योग्य सड़कें खोल दी गई हैं। नड्डा ने कहा कि मंडी-कुल्लू नेशनल हाईवे को जल्द बहाल करें ताकि पर्यटकों और जनता को परेशानी न हो। अफसरों ने बताया कि नेरचौक से मनाली तक 120 मशीनरी तैनात की गई हैं ताकि सड़क बाधित न हो। 6 मील के पास 8 से 10 मशीनरी तैनात की गई हैं। केंद्रीय सूचना एंव प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी इस मौके पर मौजूद रहे।