(Jansatta)
पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार (29 सितंबर) को गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। सूरत में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए भारी भीड़ उमड़ी। सूरत पहुंचने पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पीएम मोदी का स्वागत किया। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने रोड शो किया। पीएम मोदी ने गुजरात में 3,400 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी और इन परियोजनाओं को राज्यवासियों को समर्पित किया।
इस दौरान सूरत में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “सूरत शहर लोगों की एकजुटता औऱ जनभागीदारी, दोनों का बहुत ही शानदार उदाहरण है। हिंदुस्तान का कोई प्रदेश ऐसा नहीं होगा, जिसके लोग सूरत की धरती पर न रहते हों। सूरत की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये शहर श्रम का सम्मान करने वाला शहर है।” उन्होंने कहा, “नवरात्रि समारोहों के दौरान गुजरात में बुनियादी ढांचे, खेल और आध्यात्मिक स्थलों की आधारशिला रखना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। सूरत जनभागीदारी और एकता का एक बेहतरीन उदाहरण है। पूरे भारत के लोग सूरत में रहते हैं, यह एक छोटा भारत है।”