बीजेपी एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने शिक्षकों की भर्ती में ऑनलाइन हो रही गलतियों का मामला उठाया

0

उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया में आनलाइन आवेदन के दौरान आने वाले गलतियों के लेकर राज्य की सत्ताधारी बीजेपी के एमएलसी ने शिक्षा विभाग को घेरा है। बीजेपी एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि इसके कारण आवेदन करने वालों को दिक्कत हो रही है और इसके लिए विभाग को तुरंत कार्रवाई कर इसका निदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि टंकण त्रुटियों में अधिकांश त्रुटियों का निस्तारण विभाग द्वारा किया जा चुका है परन्तु प्राप्तांक अधिक/पूर्णांक कम की विसंगति का निस्ताण विभाग द्वारा नहीं किया गया।

राज्य में शिक्षकों की भर्ती होनी है। जिसको लेकर नियम बनाए गए हैं। लेकिन ऑनलाइन आवेदन के दौरान कई तरह की गलतियां आ रही है। जिसका मामला गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक निर्वाचन के विधान परिषद सदस्य देवेन्द्र प्रताप सिंह ने इस मुद्दे को परिषद के सामने उठाया है। जिसको संज्ञान में लेते हुए मा0 विधान परिषद् द्वारा स्वाति एवं अन्य 128 याचियों के संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया है कि बेसिक शिक्षा विभाग के शासनादेश संख्या 9936-10012/2018-19 दिनांक 11.10.2018 को दष्टिगत रखते हुए शासनादेश संख्या 80/68-5-2021 दिनांक 05.03.2021 को संशोधित कर याचियों की विसंगतियों का निस्तारण कर अविलम्ब नियुक्ति प्रदान करने की कार्यावाही हेतु आदेशित किया जाए।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com