(Jansatta)
वैश्विक बाजार में उथल- पुथल के बीच सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल- डीजल के नए दाम जारी कर दिए गए हैं। कंपनियों ने पेट्रोल- डीजल के दाम में कोई भी बदलाव नहीं किया है और लगातार 61 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं।
देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है जबकि डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये है और 94.28 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये और डीजल की कीमत 92.75 रुपये प्रतिलीटर है। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 106.31रुपये और डीजल 94.27 रुपये पर बिक रहा है।