पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी

0

(Hindustan)

रोजाना की तरह पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट  जारी कर दी हैं और पिछले कई शुक्रवार की तरह यह शुक्रवार भी राहतभरा है। पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार 48वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 84.10 रुपये है और डीजल ₹79.74 लीटर है।

रुपया मजबूत होगा तो कच्चे तेल का आयात सस्ता होगा। इससे पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाने का मौका मिलेगा। बता दें डॉलर एक रुपया महंगा होने से तेल कंपनियों पर 8 हजार करोड़ रुपये का बोझ पड़ता है।कच्चा तेल आज सुबह 104.28 डॉलर प्रति बैरल पर था और  गुरुवार को 100.7 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। पिछले एक माह में इसमें 20 डॉलर की गिरावट आई है। सिटी ग्रुप की रिपोर्ट के मुताबिक मांग घटने और आपूर्ति बढ़ने से कच्चा तेल इस साल दिसंबर तक 65 डॉलर प्रति बैरल और अगले साल घटकर 45 डॉलर प्रति बैरल तक आ सकता है। ऐसा होता है तो पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर असर होगा।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com