रणनीतिक साझेदारी बनाए रखने पर राजी हुए जर्मन चांसलर और पीएम मोदी

0

(AU)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी की गति को बनाए रखने के साथ ही अपने नागरिकों और संपूर्ण संसार के फायदे के लिए द्विपक्षीय दोस्ती विविधता लाने पर सहमति जताई। जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे पीएम मोदी ने शोल्ज के अलावा दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से भी मुलाकात की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर बताया कि पीएम ने श्लॉस एल्मौ में हो रहे जी-7 सम्मेलन के इतर शोल्ज से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय में प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि पीएम मोदी और जर्मन चांसलर ने छठवें आईजीसी के दौरान हुए भारत-जर्मनी हरित और सतत विकास साझेदारी को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। साथ ही अंतरराष्ट्रीय संगठनों में बेहतर समन्वय के तौर तरीकों पर भी चर्चा की। बर्लिन स्थित भारतीय दूतावास ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच शानदार बैठक हुई।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com