(Jansatta)
भारत में पहले बुलेट ट्रेन को चलाने के लिए काम तेजी से चल रहा है। देश की पहली बुलेट ट्रेन मुंबई-अहमदाबाद के बीच चलाई जाएगी। सोमवार को परियोजना का जायजा लेने सूरत पहुंचे रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने पीटीआई की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि मंत्रालय 2026 में गुजरात राज्य में सूरत और बिलिमोरा के बीच भारत की पहली बुलेट ट्रेन चलाएगा।
रेल मंत्री ने कहा कि इस जगह पर तेजी से काम हुआ है। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन के लिए बुनियादी ढांचे के निर्माण में तेजी आई है और काम तेज गति से किया जा रहा है। सरकार ने वर्ष 2026 में सूरत और बिलिमोरा के बीच हाई स्पीड ट्रेन चलाने का लक्ष्य रखा है।
देश की पहली बुलेट ट्रेन को अहमदाबाद और मुंबई के बीच 320 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई जाएगी, जिसमें 508 किमी और 12 स्टेशनों की दूरी तय होगी। बुलेट ट्रेन से छह घंटे की अवधि से लगभग तीन घंटे तक कम होने की उम्मीद है। वैष्णव के अनुसार, परियोजना के लिए 61 किलोमीटर के मार्ग पर खंभे लगाए गए हैं और लगभग 150 किलोमीटर के हिस्से पर काम चल रहा है।