(DJ)
पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लि. लखनऊ में 1,120 करोड़ रुपये की लागत से परियोजना लगाएगा। इसमें वर्ष 2024 में उत्पादन शुरू हो जाएगा। इसी तरह से एसएलएमजी बेवरेजेज प्रा. लि. अमेठी में अप्रैल 2023 तक 700 करोड़ रुपये लागत की अपनी इकाई प्रारंभ करेगी। वहीं राडिको खेतान सीतापुर में जुलाई 2022 से मार्च 2023 के बीच 550 करोड़ रुपये लागत से बॉटलिंग प्लांट की स्थापना कर उत्पादन शुरू करेगा। इसके अलावा नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में भी हजारों करोड़ रुपये के निवेश के लिए शिलान्यास किया गया। इन सभी प्रस्तावित इकाइयों में उत्पादन की तिथि भी तय कर दी गई है।
बेकरी उत्पादों के लिए मशहूर एबी मौरी कंपनी पीलीभीत में 1100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। जनवरी 2025 के प्रारंभ में इसमें उत्पादन शुरू हो जाएगा। गोरखपुर में गैलंट इस्पात लि. का 820 करोड़ रुपये लागत की इकाई अक्तूबर 2022 में उत्पादन प्रारंभ करेगी।
ऊर्जा के क्षेत्र में एसजीवीएन लि. ने जालौन (बुंदेलखंड) में निवेश करने का फैसला किया है। 791 करोड़ रुपये का उसके प्रोजेक्ट का पहला चरण अगस्त 2022 और दूसरा चरण मई 2023 में प्रारंभ होगा। इसके अलावा यूपी के विभिन्न जिलों में 52 कंपनियां 200 से 500 करोड़ रुपये तक निवेश करेंगी। ये कुल निवेश 15,614 करोड़ रुपये का होगा। 10 करोड़ से 200 करोड़ रुपये तक का निवेश करने वाली 342 कंपनियां हैं। इनका कुल निवेश 16,339 करोड़ रुपये का होगा।