राज्‍यसभा चुनाव के ल‍िए भाजपा के आठों प्रत्‍याशी आज करेंगे नामांकन

0

(DJ)

राज्यसभा की 11 सीटों पर 10 जून को चुनाव होंंगे। 31 मई यानी आज नामांकन की आखिरी तारीख है। आज भाजपा के आठों प्रत्‍याशी नामाकंन करेंगे। भाजपा ने छह प्रत्‍याश‍ियों के नाम रव‍िवार को घोष‍ित क‍िए थे जबक‍ि दो प्रत्‍याश‍ियों का नाम सोमवार को फाइनल क‍िया।

राज्‍यसभा चुनाव के ल‍िए आज पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष डा लक्ष्मीकांत बाजपेयी, पूर्व व‍िधायक डा राधामोहन दास अग्रवाल, राज्‍यसभा सदस्‍य सुरेन्द्र सिंह नागर, बाबूराम निषाद, दर्शना सिंह, संगीता यादव, डा के लक्ष्मण और मिथलेश कुमार नामांकन करेंगे। उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा में 403 सदस्‍य में से भाजपा गठबंधन के पास 275 सदस्‍य हैं, जोक‍ि इनके पक्ष में मतदान करेंगे। भाजपा के आठों प्रत्‍याशी भाजपा प्रदेश कार्यालय से करीब 11.30 बजे नामांकन करने व‍िधानभवन में जाएंगे।

सुरेन्द्र सिंह नागर भाजपा में गुर्जर बिरादरी के नेता हैं। बाबूराम निषाद उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष हैं। दर्शना सिंह भाजपा की राष्‍ट्रीय मह‍िला मोर्चा की उपाध्‍यक्ष हैं। संगीता यादव गोरखपुर के चौरी-चौरा से विधायक रही हैं। आठ नामों में दो सबसे चौंकाने वाले नाम भाजपा पिछड़ावर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा के लक्ष्मण और शाहजहांपुर से समाजवादी पार्टी से सांसद रहे और पुवायां विधायक रहे मिथलेश कुमार के हैं।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com