(DJ)
विश्व आर्थिक मंच (WEF) के वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को भारत को निवेश के सबसे बेहतर स्थानों में से एक बताया। उन्होंने दुनियाभर के कारोबारियों को भारत आने और भारत के साथ आगे बढ़ने का न्योता दिया। पीयूष गोयल शनिवार को दावोस पहुंचे थे। वह दुनियाभर के कारोबारियों से अलग-अलग मुलाकात कर रहे हैं। इन मुलाकातों के दौरान गोयल ने भारत में कारोबारी संभावनाओं और अवसरों की जानकारी दी। मंगलवार को एक सत्र में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यहां मौजूद कारोबारियों में भारत में निवेश की इतनी इच्छा है कि उनको अपने कैलेंडर में समायोजित करना भी काफी कठिन हो रहा है। चूंकि वे सभी बड़े निवेशक हैं, ऐसे में सभी को समायोजित करने का प्रयास किया जा रहा है।