अगले महीने टोक्यो में फिर होगी पीएम मोदी और जो बाइडन की मुलाकात

0

(अमर उजाला)

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन अगले महीने जापान की यात्रा करेंगे और टोक्यो में क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। बता दें कि इस साल यह दूसरी बार होगा जब दोनों नेता एक दूसरे से फिर मिलेंगे। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने इसकी जानकारी दी है। जेन साकी ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए बाइडन-हैरिस प्रशासन की ठोस प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाना है। इससे पहले भी QUAD शिखर सम्मेलन के दौरान सितंबर 2021 में दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई थी। रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण उत्पन्न स्थिति के बीच नरेंद्र मोदी और जो बाइडेन के बीच होने वाली आमने-सामने की ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com