(DJ)
दिल्ली एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में इस बार रेकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है। राजधानी में पारा 44 से ऊपर पहुंच गया है। दिन में गर्म हवाएं लोगों का जीना दूभर कर रही हैं। राजधानी में अब मई की शुरुआत तक लू रह सकती है। राजधानी में गुरुवार से ही लू का दौर शुरू होने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो आज दिल्ली में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकती है। हालांकि इस दौरान 29 अप्रैल को आंधी भी आएगी। लेकिन इसकी वजह से गर्मी से कुछ राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों के दौरान विदर्भ, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में लू की स्थिति जारी रहेगी। 1 मई तक दिल्ली, 29 अप्रैल तक बिहार, 28-30 अप्रैल के दौरान छत्तीसगढ़ और 28 अप्रैल को गुजरात के उत्तरी हिस्सों में यही स्थिति रहेगी।